हमेशा अपने विवादों के कारण चर्चा में रहने वाली एवं भोपाल के सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कल संसद में दिए गए उनके बयान पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से संतुष्ट नहीं होने पर पूरे विपक्ष ने सदन से वाक आऊट कर दिया।इधर बीजेपी ने प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की समिति से छुट्टी कर दी है।
अपने विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कल नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने पर आज फिर लेकर लोकसभा में फिर जमकर हंगामा हुआ । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त नहीं मानते।गांधी पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी वह प्रासंगिक हे।
बुधवार को लोकसभा में एक चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आज बीजेपी ने उन्हें हाल ही में रक्षामंत्रालय की संसदीय समिति से हटाए जाने का निर्णय लिया है।तथा उन्हें इस सत्र के लिए संसदीय समिति में भाग लेने पर रोक लगा दी है।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इससे पहले भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। जिससे बीजेपी की पूरे चुनाव में काफी किरकिरी हुई थी।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भी शहीद हेमन्त करकरे के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था।जिससे बीजेपी की चुनाव के दौरान काफी भद्दी हुई थी। इधर सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति बड़ी कार्यवाही करेगी। उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया जा सकता है। बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में कल का उनका बयान निंदनीय है।बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल