महिलाओं के लिए उनकी खूबसूरती और उनका फेस बहुत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए इसे बनाए रखने के लिए वे तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करती है। हालांकि इनके लिए बहुत से पैसे खर्च होते है लेकिन सुंदरता को कायम रखना के लिए थोड़ा व्यय तो करना ही होगा। लेकिन इतना खर्च करने के बाद भी कई बार त्वचा में वो बात नहीं आती। जिसे देखकर वे संतुष्ट हो।
ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से आपके ट्रीटमेंट्स का असर त्वचा पर न दिखे लेकिन इनमे सबसे बड़ा कारण प्रदुषण और आजकल का वातावरण है। जिसके चलते अक्सर त्वचा बेजान होने लगती है। आज के समय में लगभग आधी प्रतिशत महिलाएं बेजान त्वचा की समस्या से परेशान है। ये एक ऐसी समस्या है जो खान पान में पोषण की कमी के कारण भी हो सकती है। क्योंकि हमारा खान पान शरीर को पोषक तत्व प्रदान कराता है और ये तत्व त्वचा में नए सेल्स के निर्माण में सहायता करते है
और जब हम खाने पीने में लापरवाही बॉंटे लगते है तो हमारे शरीर को पूर्ण पोषक तत्व नहीं मिल पाते जिसके कारण त्वचा के सेल्स कमजोर होने लगते है। ऐसे में आपको सही खान पान और उचित देखभाल की जरूरत है। इसके अलावा कुछ उपाय भी है जिनकी मदद से आप अपनी बेजान त्वचा में नयी जान डाल सकती है। आज हम आपको उन्ही उपायों के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी बेजान त्वचा को खूबसूरत और फ्लॉलेस बना देंगे
अगर आपकी त्वचा बहुत बेजान सी लग रही है या धुप के कारण झुलस गयी है तो उसके लिए आप बर्फ का प्रयोग कर सकती है। इसके लिए दिन में जितनी बार हो सके त्वचा पर बर्फ का प्रयोग करें। आप चाहे तो ऑफिस में भी इस उपाय का इस्तेमाल कर सकती है। त्वचा को धुप से बचाने का ये सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप बर्फ के साथ साथ अन्य वस्तुओं का भी लाभ उठाना चाहती है तो गुलाबजल, खीरे का रस या एलोवेरा जूस की बर्फ जमाकर उसका भी प्रयोग कर सकती है।
त्वचा संबंधी हर समस्या के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। फिर चाहे वो मुहांसे हो या काळा घेरे। लेकिन क्या आप जानती है की इसकी मदद से बेजान त्वचा को भी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एलोवेरा का एक पौधा काफी लम्बे समय तक चल जाता है। प्रयोग के लिए एलोवेरा की एक पत्ती काटकर उसे फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर उसे निकालें और त्वचा पर लगाएं। नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा चमक उठेगी
शायद आप नहीं जानती लेकिन आपकी मिठाइयों को मीठा बनाने वाला शहद भी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सदियों से शहद का त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। इसमें मौजूद एंटी मिक्रोबल गुण त्वचा को मॉइस्चराइज़ करके सेल्स को रिपेयर करते है। प्रयोग के लिए त्वचा पर रोजाना एक चुटकी शहद लगाएं। आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकती है। ये त्वचा को नयी चमक देने में मदद करेगा।
ये तेल घर में मिलने वाला पदार्थ है जिसे आमतौर पर बहुत सी त्वचा संबंधी बिमारियों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसीलिए कई लोग इसे खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल करते है। ये त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करके त्वचा की मरम्मत करता है। इसके लिए रोजाना नारियल तेल को अपनी त्वचा पर लगाएं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें की अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसका इस्तेमाल न करें। अन्यथा परेशानी हो सकती है।
बेजान त्वचा के लिए इससे बेहतर उपाय आपको नहीं मिलेगा। क्योंकि ये न केवल बेजान त्वचा में जान डालती है अपितु त्वचा की गंदगी साफ़ करके उसे निखारने में भी मदद करती है। इसके लिए आप योगर्ट फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए इसे त्वचा पर लगाएं और मसाज करें। आप चाहे तो लगाने से पहले इसे फ्रिज में ठंडा भी कर सकती है। ये त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में भी मदद करता है। इससे त्वचा को राहत मिलती है और डैमेज स्किन सेल्स भी ठीक होते है।